Shape

कक्षा-कक्ष

विद्यालय के सभी 24 कक्षा-कक्ष विशाल, हवादार एवं प्राकृतिक प्रकाशयुक्त हैं तथा अध्ययन-अध्यापन के लिये उपयुक्त वातावरण प्रदान करते हैं.

पुस्तकालय

विद्यालय के पुस्तकालय में पाठ्य पुस्तकों, सन्दर्भ पुस्तकों के अतिरिक्त साहित्य की विभिन्न विधाओं की पुस्तकों का विपुल भंडार है. पुस्तकालय में ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित हिन्दी एवं अंग्रेजी की अनेक साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक पत्र-पत्रिकाएं आती हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित विभिन्न पुस्तकें एवं पत्रिकाएं विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के लिये तैयार होने में मदद करती है. पुस्तकालय में 15000 पुस्तकों का विशाल भंडार है. पुस्तकालय-भवन में कम से कम 30-40 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं.

खेल मैदान

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, इस बहुमूल्य लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुये विद्यालय में खेल-कूद पर यथेष्ट ध्यान दिया जाता है. विद्यालय परिसर में विशाल खेल मैदान, विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों (वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट एवं फुटबॉल ) से सम्बन्धित खेल-सामग्री एवं कुशल प्रशिक्षक उपलब्ध हैं.

सभागार

विद्यालय सम्बन्धी विभिन्न उत्सवों, समारोहों कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के सफल एवं भव्य आयोजन के लिये विद्यालय में विशाल वातानुकूलित ‘गीता गिरधर सभागार’ है. अत्याधुनिकतम तकनीक एवं सभी आवश्यक सुविधाओं से संपन्न यह सभागार परिसर के पूर्वी द्वार पर स्थित है इस की बैठक क्षमता २८६ है. सभागार अत्याधुनिक सार्वजनिक सम्बोधन प्रणाली, एल.सी.डी., प्रोजेक्टर तथा ध्वनि-तकनीक से सुसज्जित है.

प्रयोगशालाएं

सैद्धान्तिक ज्ञान को प्रयोगात्मक रूप से प्रामाणिक व्यावहारिक एवं स्वानुभवजन्य ज्ञान का रूप प्रदान करने तथा शिक्षा विभाग एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से विद्यालय में भौतिक विज्ञानं, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गृहविज्ञान आदि विषयों की साधन-सम्पन्न प्रयोगशालाएं हैं. प्रयोगशालाओं में सभी आवश्यक उपकरण, साधन, रसायन यथेष्ट मात्रा एवं स्वरूप में उपलब्ध हैं. विद्यार्थी दक्ष अनुदेशकों के निर्देशन एवं सहयोग से विभिन्न प्रयोगात्मक कार्य सम्पन्न करते हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी

तेजी से प्रगति करते हुए वैश्विक शैक्षिक अधिगम के क्षेत्र में कम्प्यूटर का योगदान आवश्यक हो गया है, इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में सुसज्जित कम्प्यूटर प्रयोगशाला उपलब्ध है, जहाँ आधुनिक उपकरणों तक छात्रों की पहुँच है. आधुनिक आधारभूत संरचना के उद्देश्य को दृष्टिगत करते हुए एवं चुनौतियों तथा प्रतियोगिता का सामना करने के लिए विद्यालय को कुशल प्रणाली से सुसज्जित किया गया है.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Geeta Bajaj Bal Mandir Sansthan, Govind Marg, Moti Doongri Circle, Jaipur (Raj.) Pin : 302004

geetabajajsansthan.jaipur@gmail.com

0141-2624143 (College), 0141-2623730 (Sansthan / Management)

© 2023 Created with Royal Elementor Addons