Admission Process
For admission in any class, first registration of the student is done. After registration, if required, he/she must go through the process of written test for admission. In the admission of children in Balghar, 25% of the seats fixed under R.T.E are given for free education
Similarly, admission of students from class 1 to class 10 is done based on a written test. The parents of the selected students are asked to deposit the admission fee and other charges by the due date. Registration does not guarantee admission to any class. The school reserves the right to admit students. A student who is studying in another school is given admission only after submission of admission transfer certificate. If a student leaves the school due to any reason during the session, then the fee of such student is not refunded.
Admission in any stream in class 11 is given based on merit or percentage of marks in 10th board exam. The vacancies of specific subject categories can also be revised based on board examination results.
प्रवेश प्रक्रिया
किसी भी कक्षा में प्रवेश हेतु सर्वप्रथम छात्र-छात्रा का पंजीकरण किया जाता है. पंजीकरण के बाद आवश्यकता पड़ने पर उसे प्रवेश हेतु लिखित जाँच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. बालघर में बालक-बालिकाओं के प्रवेश में R.T.E. के तहत निर्धारित सीटों का 25 प्रतिशत प्रवेश नि:शुल्क शिक्षा हेतु दिया जाता है. इसी प्रकार कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के छात्रों को प्रवेश, लिखित परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.
चयनित छात्रों के अभिभावकों को प्रवेश शुल्क एवं अन्य शुल्क निर्धारित तिथि तक जमा कराने के लिए कहा जाता है. पंजीकरण किसी कक्षा में प्रवेश की गारन्टी नहीं है. छात्रों को प्रवेश देने का अधिकार विद्यालय के पास सुरक्षित है. जो छात्र अन्य विद्यालय में अध्ययनरत हैं, ऐसे छात्र को प्रवेश, स्थानांतरण-प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. कोई छात्र सत्र के दौरान किसी कारण वश विद्यालय छोड़ता है तो उस की शुल्क वापसी नहीं की जाती है.
कक्षा 11 में किसी भी संकाय में प्रवेश 10 बोर्ड परीक्षा की मेरिट या अंक प्रतिशत के आधार पर दिया जाता है. विशिष्ट विषय वर्ग की रिक्तियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर पुनरावलोकन भी किया जा सकता है.