Shape

To see corporate donors list
To see individual donors list 

Help create an Unlimited future for Falar students.

Our Donors

Our Sansthan is an NGO run and managed by a Society where all members are volunteers and we run the institution ever since its inception in 1952, as no-profit organization. 

The Sansthan provides an avenue to high quality school education to children who come from extremely backward or poor families. In addition to strictly following the rules of the RTE (Right to Education) Act, we also provide total or partial free-ships to a large number of extra needy students, to the extent that we can afford. We also support such students with books and stationery, uniforms and winter clothing, as required. On the other hand, the total amount of school fees that we reluctantly collect from the students, is hardly sufficient even to pay the salaries or our teaching and support /administrative staff.

We are therefore in a desperate situation and require funds for our survival, and also to invest in our growth. For this reason, we solicit voluntary donations in cash and kind to support our cause.

The Sansthan has been granted lifetime Income Tax Exemption under Sec. 80G (5)(vi), which will means all donations made to us are considered as a deductible expenditure (to the extent of 50% of the amount so donated) while computing the donors’ income tax for the particular financial year, whether it is an individual or a corporate business house.

One way to support our cause is to make a small annual donation to the extent of the average cost of providing education to one or more student for one full academic year, which at present works out to Rs. 19,500/- only. This is again tax deductible while the donor pays his or her income tax, against an 80G receipt to be issued by us. Many of our patrons donate for more than one child’s education in a year !

Another way by which medium and large business houses or companies or firms can help us is to provide financial support to us under the government’s Corporate Social Responsibility (CSR) rules, against specific areas or projects which we can identify, for example to build or expand certain facilities like laboratories, toilets, infrastructure (new build or repairs) or buying books for our Library etc etc.

We therefore urge all individuals as well as business houses to join us in our humble efforts and make a contribution towards this “Yajna” which has immense value for the society as whole, and thus, to bless us in our sincere efforts to keep this historic institution going.

 The Sansthan  bank   details  are  as below :

·  NAME :          

·  GEETA BAJAJ BAL MANDIR SANSTHAN

·  MOTI DOONGRI, JAIPUR-302004

·  BANK NAME : STATE BANK OF INDIA

·  BRANCH :     ADARSH NAGAR, JAIPUR, INDIA

·  A/C NO.  :      51014565525

·  IFSC CODE :  SBIN0031022

 You can also use the QR code (to the right) of our bank account to transfer funds using any UPI app.

Do let us know your full name and address after sending the transfer, so we can send the 80G income tax concession receipt !

Our mail ID is :  geetabajajsansthan.jaipur@gmail.com

Thanks ! 

 

 

हमारे दान दाता

हमारा संस्थान एक एन.जी.ओ. है जिसका संचालन एक सोसाइटी करती है और जिसके सभी सदस्य अपनी सेवायें स्वेच्छापूर्वक एवं नि:शुल्क प्रदान करते हैं I 1952 में प्रारम्भ हुई यह शैक्षणिक संस्था पूर्णत: अलाभकारी है.

संस्थान अत्यन्त पिछड़े तथा निर्धन परिवारों के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सुअवसर उपलब्ध कराता है. शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम का पूर्णत: पालन करने के अलावा, हम अत्यधिक जरूरतमंद बहुत सारे बच्चों को पूर्ण तथा आंशिक शुल्क-मुक्ति भी प्रदान करते हैं. ऐसे बच्चों को उनकी जरुरत के मुताबिक, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, यूनिफार्म तथा स्वेटर आदि भी संस्थान की ओर से उपलब्ध कराए जाते हैं. दूसरी तरफ, वस्तुस्थिति यह है कि विद्यार्थियों से आने वाली फीस की कुल राशि हमारे शिक्षकों तथा अन्य सहायक/प्रशासनिक स्टाफ के वेतन–भुगतान के लिए भी पर्याप्त नहीं रहती.

यही कारण है कि, हम अपने इस पुनीत कार्य में धन तथा साज-सामान के स्वैच्छिक दान का अनुरोध एवं स्वागत करते हैं.

संस्थान को धारा 80 जी (5) (vi) के तहत, आजीवन आयकर छूट प्राप्त है जिसका अर्थ यह है कि हमें दी गई सभी दान राशियाँ, सम्बन्धित वित्तीय वर्ष की दानदाता की आय गणना करते समय, ‘deductible expenditure’ (दान राशि के 50 प्रतिशत तक) मानी जाती हैं, चाहे दानदाता कोई व्यक्ति विशेष हो या कॉर्पोरेट व्यावसायिक प्रतिष्ठान.

हमारे इस कार्य में सहयोग करने का एक रास्ता तो यह है कि एक या एक से अधिक विद्यार्थियों के एक पूरे सत्र की शिक्षा पर होने वाले औसत व्यय के बराबर वार्षिक दान राशि प्रदान कर दी जाये, जो इस समय 19,500 रु. मात्र है.  दानदाता को इस राशि पर उस समय आयकर छूट प्राप्त हो जाती है, जब वह अपने आयकर के आकलन के समय, हमारे द्वारा जारी की गई 80 जी रसीद प्रस्तुत करता है.  हमारे बहुत से दानदाता एक से अधिक बच्चों की शिक्षा का व्यय-वहन करते हैं.

एक और तरीका है जिसके जरिये मध्यम दर्जे के तथा बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कम्पनियाँ तथा फर्में हमारी मदद कर सकती है. ये प्रतिष्ठान हमें सरकार के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सी एस आर) नियमों के तहत, हमारे द्वारा चिन्हित विशिष्ट क्षेत्रों या प्रोजेक्ट्स के लिये वित्तीय सहयोग प्रदान कर सकते हैं, जैसे प्रयोगशाला, शौचालय, इन्फ्रास्ट्रक्चर (नवनिर्माण या पुनरुद्धार) जैसी सुविधाओं के निर्माण या उनके विस्तार, या पुस्तकालय के लिये पुस्तकें खरीदने के लिये आर्थिक मदद प्रदान करना I इस प्रकार के आर्थिक सहयोग पर भी टैक्स में छूट मिलती है, जब दानदाता, अपने आयकर का भुगतान करते समय, हमारे द्वारा जारी की गई 80 जी की रसीद प्रस्तुत कर देता है.

इसलिए हम समाज के सभी सदस्यों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध करते हैं कि हमारे इन विनम्र प्रयासों में सहयोगी बनते हुए, शिक्षा के इस पुनीत ‘यज्ञ’ के लिये अपने अंशदान की सनिधा के लिये आगे आयें. कहने की आवश्यकता नहीं कि शिक्षा का यह कार्य समाज के लिये अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है. अन्त में एक ही अनुरोध है – इस ऐतिहासिक महत्त्व के शिक्षण संस्थान को चलाते रहने के हमारे निष्ठापूर्ण प्रयासों को अपना अमूल्य सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान करते रहें.

संस्थान के बैंक खाते आदि की जानकारी इस प्रकार है :

  • खाता नाम : गीता बजाज बाल मंदिर संस्थान, मोती डूंगरी , जयपुर 302 004 
  • बैंक : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , आदर्श नगर ब्रांच, जयपुर, (राजस्थान)   
  • खाता संख्या : 51014565525
  • IFSC  कोड :SBIN0031022

आप नीचे  दिए गए QR कोड का इस्तेमाल कर के किसी भी UPI app से भी अत्यंत आसानी से दानराशि सीधे हमारे बैंक खाते में भेज सकते हैं.

बैंक ट्रान्सफर हो जाने के पश्चात् कृपया इस का एक स्क्रीनशॉट अपने पूरे नाम एवं पते के साथ हमें ई-मेल द्वारा अवश्य भेज दें ताकि हम आप को इस की  80G रसीद भिजवा सकें, जिस से आप  आयकर में इस राशि की छूट ले सकेंगे. धन्यवाद !

हमारा ई-मेल का पता है :  geetabajajsansthan.jaipur@gmail.com

धन्यवाद !

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

Geeta Bajaj Bal Mandir Sansthan, Govind Marg, Moti Doongri Circle, Jaipur (Raj.) Pin : 302004

geetabajajsansthan.jaipur@gmail.com

0141-2624143 (College), 0141-2623730 (Sansthan / Management)

© 2023 Created with Royal Elementor Addons