गैर-शैक्षणिक उपलब्धियाँ
- 19 अगस्त 2019 को फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
- विनोबा भावे ज्ञान मन्दिर द्वारा आयोजित दिनांक 18 सितम्बर 2019 को वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसे विनोबा भावे ज्ञान मन्दिर द्वारा स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए.
- हर वर्ष की तरह इस बार भी छात्र-छात्राओं के द्वारा 29 एवं 30 अक्टूबर 2019 को स्वछता अभियान के तहत विभिन्न धार्मिक स्थलों (गुरुद्वारा, मस्जिद, नसियां तथा मंदिर) पर सफाई का काम किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य होता है छात्रों में स्वावलम्बन, अनुशासन व एकता की भावना बनाये रखना.
- बी. एन. उच्च माध्यमिक हैप्पी स्कूल द्वारा श्री देवेन्द्र कुमार विद्यार्थी स्मृति अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया.
- 19-20 नवम्बर को पूर्णिमा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने भाग लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सेमी-फाइनल तक पहुंचे.
- सिडबी बैंक द्वारा आयोजित दिनांक 02 दिसम्बर, 2019 को चित्रकला परीक्षा में विद्यालय के छात्र चन्दन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगद राशि 1100 रुपये व प्रशस्ति पत्र प्राप्त दिया गया.
छात्रवृत्तियाँ और पारितोषिक
विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रबन्ध समिति की ओर से छात्रवृत्तियां समय समय पर दी जाती रही है , किन्तु इस वर्ष से “गीता बजाज–जसदेव सिंह स्मृति स्कॉलरशिप” योजना के तहत छात्रवृत्ति में गुणात्मक व संख्यात्मक वृद्धि की गयी है जो यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के हित में उठाया गया एक प्रेरक कदम है.
विद्यालय अपने वार्षिक दिवस पर छात्रों को ट्राफी, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिह्न तथा नगद पुरस्कारों द्वारा सम्मानित करता है . इसके अतिरिक्त छात्रों को निम्न क्षेत्रों में उनकी विशेष उपलब्धयों के लिए भी सम्मानित किया जाता है.
- शैक्षिक श्रेष्ठता
- खेलकूद प्रतियोगिता
- सह शैक्षणिक गतिविधियाँ
- सर्वाधिक उपस्थिति
- विद्यालय का सर्वोत्तम छात्र
- विशिष्ट अनुशासनप्रिय छात्र
- खेल कूद गतिविधिया
शैक्षणिक शुल्क मुक्ति


विद्यालय का ध्येय है कि कोई भी छात्र अथवा छात्रा धन के भाव में शिक्षा से वंचित न रहें. इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की प्रबंध समिति ऐसे बच्चों की शुल्क मुक्ति करती आई है जो वास्तव में शैक्षणिक शुल्क जमा करने में असमर्थ है. यह सच है कि समाज इस विद्यालय को गरीबों के विद्यालय के रूप में सम्बोधित करता है, जहाँ प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख रूपये की शुल्क माफ़ की जाती है.

Call +32112345678
For any kind of admission enquiry